तस्वीरें: मोदी की अपील पर दीए जलाकर देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिखाई एकजुटता
गाजियाबाद की लैंडग्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसाइटी में भी लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर घर की बालकनी में दीए और मोमबत्ती जलाई.
लोग 9 बजे से पहले ही घर की बालकनी में आकर दीए जलाने के लिए इंतजार करने लगे थे.
देश के कई अस्पतालों में भी रात 9 बजे दीए जलाए गए.
सोसाइटियों में रहने वाले हर घर में दीपक जला र लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाने का दृढ़संकल्प दिखाया.
कुछ जगह पर लोगों ने रामचरितमानस, गायत्री मंत्र और धार्मिक मंत्रों का उच्चारण कर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए ईश्वर से कामना की.
9 मिनट के लिए ऐसा लग रहा था जैसे देश में आज दीवाली मनाई जा रही हो.
देश वासियों ने रात नौ बजे एक साथ दीपक, टार्च, मोमबत्ती, मोबाइल फोन का फ्लैश जलाकर, ताली- थाली, नगाड़े, शंख, बजाकर दिखाया.
पीएम मोदी ने भी दीए जलाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
लोगों ने घरों की छत और बालकनी में दीए और मोमबत्ती जलाई.
नोएडा में रात 9 बजे कुछ ऐसा दर्श्य दिखने को मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कल रात 9 बजे पूरे देश ने दीए जलाकर जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई. खुद पीएम मोदी ने भी रात 9 बजे दीए जलाए और देशवासियों का हौसला बढ़ाया. रात 9 बजे पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल बन गया. हर किसी ने पीएम मोदी की अपील पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. देखें तस्वीरें.