PM Modi US Visit: पीएम मोदी का वॉशिंगटन में जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में मौजूद थे भारतीय समुदाय के लोग, देखें तस्वीरें
PM Modi In Washington DC: पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वाशिंगटन डीसी पहुंच गया हूं. भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा कर रहे पीएम मोदी गुरुवार (22 जून) को राजकीय भोज में शामिल होंगे. राजकीय भोज में कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन पहुंचे, जहां उन्होंने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिन की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
पीएम मोदी वाशिंगटन, डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे, जहां लगातार बारिश के बीच उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजकीय यात्रा अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है. वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर आगमन के साथ प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, सीईओ, प्रवासी समुदाय समेत अन्य से बातचीत करेंगे.’’
हवाई अड्डे से मोदी उस होटल तक गए जहां प्रवासी भारतीय सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे. वाशिंगटन के फ्रीडम प्लाजा में मोदी का स्वागत करने के लिए बारिश के बीच प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे.
समुदाय के कुछ सदस्यों ने वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर गरबा और अन्य लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कुचिपुड़ी नृत्यांगना कविता ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं, यह एक यादगार घटना है. हम उनके (मोदी) दौरे से बहुत उत्साहित हैं.’’ भारतीय प्रवासियों के एक युवा सदस्य ने कहा, ''मैं वाशिंगटन, डीसी में उनकी (पीएम मोदी) मौजूदगी को देखकर बहुत खुश हूं. उन्होंने मुझे हाई फाइव दिया और मेरी शर्ट पर साइन किया. यह एक यादगार पल है, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.''