पीएम मोदी ने एशियन गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों से की मुलाकात, इस अंदाज में नीरज चोपड़ा से बात करते आए नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, हमारे एशियाई खेलों के दल, उनके कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ बेहद खास मुलाकात की झलकियां. हर एथलीट की अटूट भावना, समर्पण और अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे एथलीटों की उपलब्धियों ने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित किया है. भारत को उन पर सदैव गर्व है.
इससे पहले पीएम मोदी ने एथलीट्स से बातचीत की थी. इस दौरान वह नीरज चोपड़ा से बात करते आए नजर आए. पीएम ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत सही रास्ते पर है.
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा, मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से आप सभी (एथलीटों) का स्वागत करता हूं. आपकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के कारण पूरे देश में जश्न का माहौल है.
उन्होंने कहा, इन एशियाई खेलों में भारत की पदक तालिका देश की सफलता का संकेत है. यह एशियन गेम्स में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और व्यक्तिगत रूप से मैं संतुष्ट हूं कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने एशियन गेम्स के विजेताओं की सराहना करते हुए कहा कि आपने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं. अगली बार हम इस रिकॉर्ड से काफी आगे निकलेंगे. पेरिस (ओलंपिक) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें.
एशियन गेम्स का अगला एडिशन 2026 में जापान में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत में प्रतिभा की कभी कमी नहीं थी. जीतने की इच्छा हमेशा रहती थी. वे पहले भी अच्छा प्रदर्शन करते थे, लेकिन उनके रास्ते में कई बाधाएं आती थीं. लेकिन 2014 के बाद, भारतीय एथलीटों को विदेशों में बेस्ट ट्रेनिंग और सुविधाएं मिल रही हैं.
उन्होंने कहा, हमारी महिलाओं ने अद्भुत प्रदर्शन किया है. उन्होंने देश में महिलाओं की ताकत का प्रदर्शन किया. एशियन गेम्स में जीते गए आधे पदक महिलाओं ने जीते. इस दौरान प्रधानमंत्री ने खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम, खेलो इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता रही है.
बता दें कि हांगझोऊ एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 107 पदक हासिल किए. इसमें 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर और 41 ब्रांज मेडल शामिल हैं.