Photos: पीएम मोदी के ने बताया आखिर क्यों देश के लिए जरूरी है 5G सर्विस? देखें लॉन्च की ये तस्वीरें
PM मोदी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला और भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल भी नजर आए.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में 5G सर्विस की अहमियत और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया. उन्होंने इसकी लॉन्चिंग को भारत के लिए गर्व का पल कहा है. उन्होंने कहा कि भारत अब टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टेंडर्ड तय करेगा.
अब भविष्य की वायरलेस टेक्नॉलजी को डिजाइन करने में, उस से जुड़ी उत्पादन में भारत की बड़ी भूमिका होगी. 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है.
डिजिटल इंडिया देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है. इस विजन का लक्ष्य है उस तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाना, जो लोगों के लिए काम करें, लोगों के साथ जुड़कर काम करें.
पीएम मोदी ने 5G सर्विस को 130 करोड़ भारतवासियों के लिए एक शानदार उपहार बताया है. उन्होंने कहा कि यह अवसरों के अनंत आकाश है. भारत आज हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुका है.
डिजिटल इंडिया ने छोटे व्यापारियों, छोटे उद्यमी, लोकल कलाकारों और कारीगरों को मंच और बाजार दिया है. रेहड़ी-पटरी वाला छोटा दुकानदार भी अब ‘UPI’ का इस्तेमाल कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश के लोगों की सहूलियत बढ़ेगी. यही कारण है कि सरकार लगातार इंटरनेट फॉर ऑल के लक्ष्य पर काम कर रही है.