जिस 'अटल ब्रिज' का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, तस्वीरों में देखिए कितना खूबसूरत है ब्रिज
यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है. रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग, पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद कहा, 'अटल ब्रिज', साबरमती नदी को, दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है. इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है.
'अटल ब्रिज' को 2600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल करके बनाया गया है. जबकि छत रंगीन कपड़े से बनी है और रेलिंग कांच और स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है.
'अटल ब्रिज' अहमदाबाद के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट होगा. इसे तकरीबन 74 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है.
पैदल चलने वालों के अलावा साइकिल चालक भी यातायात से बचते हुए नदी पार करने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग इसे निचले और ऊपरी दोनों रास्तों से या रिवरफ्रंट के सैरगाह से संपर्क कर सकते हैं.