करोड़ों की लागत से बनकर तैयार बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2, जल्द पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखते ही बन रही है खूबसूरती
बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इस टर्मिनल की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पूरा टर्मिनल गोल्डन रंग से जगमग कर रहा है.
T2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिज़ाइन किया गया है. इसे देखकर लगता है मानों एयरपोर्ट नहीं लोग बगीचे में वॉक करने आए हैं.
T2 पर यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो सकते हैं. यह वर्तमान में 2.5 करोड़ से सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.
T2 में बेहतरीन तरीके से काम किया गया है. यह देखने में काफी आलीशान लग रहा है. 17 सुरक्षा चेक-इन लेन के साथ कुल टर्मिनल क्षेत्र 2,55,645 वर्ग मीटर होगा. इतना ही नहीं इसके गेट लाउंज में बैठने की क्षमता 5,932 होगी.
टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ हरी-भरी हरियाली देखी जा सकती है. यहां यात्रियों को बेहद की लग्जरी अनुभव मिलने वाला है. टर्मिनल के डिजाइन के लिए, अमेरिकी आर्किटेक्चर फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल (एसओएम) को चुना गया था.
पीएम मोदी 11 नवंबर को कई कार्यक्रमों में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें SBC रेलवे स्टेशन से हाई-स्पीड वंदे भारत (चेन्नई-मैसूर-बैंगलोर) ट्रेन का शुभारंभ शामिल है.