Himachal Election 2022: EVM में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत, 66.92 फीसदी पड़े वोट, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को भारी बर्फ में भी लोग वोट देने के लिए घरों से निकले.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार के साथ विधानसभा चुनाव में वोटिंग की. पहले घंटे में करीब पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
इस चुनाव में बहुत से मतदाता ऐसे भी आए जिन्होंने पहली बार वोटिंग की है. सुबह 11 बजे तक 19.98 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक 37.19 प्रतिशत और तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
आयोग के अनुसार, शिलाई में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सरकाघाट में सबसे कम 55.40 फीसदी वोट पड़े हैं. प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं.
मतदान के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, मंडी जिले की सिराज सीट पर जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और सुजानपुर सीट पर 74 फीसदी वोट पड़े हैं. अन्नी में 63.65 प्रतिशत, अर्की में 66 फीसदी, चुराह में 60.83 प्रतिशत और डलहौजी में 63 फीसदी मतदान हुआ है.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही. बुजुर्ग महिला वोट देने के लिए वोटर आईडी दिखाते हुए.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवाओं ने जमकर लिया मतदान में हिस्सा