Photos: मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि गुजरात का यही सामर्थ्य है जोकि आज मोढेरा में नजर आ रहा है. वही गुजरात के हर कोने में मौजूद है.
उन्होंने कहा कि मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया, मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार किए गये लेकिन वह अपनी पौराणिकता के साथ अभी भी कायम है.
इस दौरान उन्होंने मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया.
इसके बाद यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मोढेरा को सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था और अब इसे सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए भी जाना जाएगा.
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मोढेरा देश का पहला गांव है जहां पर 24 घंटे सौर ऊर्जा की आपूर्ति हो रही है और यह बिजली यहां के 1300 आवासों और सरकारी कार्यालयों पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आज मोढेरा (Modhera) के लिए, मेहसाणा (Mehsana) के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात (North Gujarat) में विकास की नई उर्जा का संचार हुआ है.