Surya Grahan Photos: देश से लेकर विदेश तक...तस्वीरों में देखें कैसा रहा सूर्य ग्रहण
धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व रहा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण था. बता दें कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था. ये साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण रहा. ये फोटो पटना की है. (Photo Source- PTI)
भारत में सूर्य ग्रहण सबसे पहले पंजाब के अमृतसर के आसमान में देखा गया. आज की खगोलीय घटना पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दी. (Photo Source- ANI)
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़े ग्रहण के समय चंद्रमा ने सूर्य को 40 प्रतिशत से अधिक कवर किया. दिल्ली में ग्रहण की शुरुआत से सूर्यास्त तक की अवधि एक घंटा 13 मिनट रही. (Photo Source- PTI)
श्रीनगर, जम्मू, मुंबई, गोरखपुर सहित देश के कई स्थानों पर आंशिक सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखाई दिया. 27 साल बाद दिवाली के अगले दिन यह आंशिक सूर्य ग्रहण लगा है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी सूर्य ग्रहण देखा गया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने सूर्य ग्रहण के समय संगम में डुबकी भी लगाई. (Photo Source- ANI)
उज्जैन, मथुरा, कुरुक्षेत्र, नोएडा, पुणे, कोलकाता सहित देश के अन्य स्थानों पर भी आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. कुरुक्षेत्र में ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने ब्रह्मसरोवर में पवित्र डुबकी ली.
जर्मनी के श्वेरिन कैसल के गुंबद पर मंगलवार, 25 अक्टूबर, 2022 को अर्खंगेल माइकल की सोने की मूर्ति के ऊपर आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीर. (Photo- Jens Buttner/dpa via AP)
इंग्लैंड के उत्तरी शील्ड्स में मंगलवार को कलेरकोट्स वॉच हाउस पर आंशिक सूर्य ग्रहण का नजारा. (Photo- Owen Humphreys/PA via AP)
इस आंशिक सूर्य ग्रहण के दौरान, बेल्जियम के एंटवर्प में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. (AP Photo/Virginia Mayo)
सूर्य ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी एशिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर और उत्तरी हिंद महासागर के क्षेत्र में भी दिखाई दिया. ये तस्वीर बुडापेस्ट, हंगरी की है. (AP Photo/Anna Szilagyi)