Photos: एक्टर Praveen Kumar Sobti ने 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, 'महाभारत के भीम' के किरदार से बनाई थी पहचान
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. प्रवीण ने दिल्ली के अशोक विहार (फेज 2) स्थित घर में कल रात 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
प्रवीण कुमार के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. मिली जानकारी के अनुसार वह लम्बे समय से बीमार थे. प्रवीण पीठ की समस्या से जूझ रहे थे, कुछ महीने पहले ऑपरेशन भी हुआ था और काफी दिनों से चलने फिरने में असमर्थ थे.
प्रवीण पंजाब के तरणतारण के मूल निवासी थे. उन्हें पूरे देश और बॉलीवुड में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीम के किरदार निभाकर लोकप्रियता मिली.
वह अपनी लम्बी कदकाठी (6.6 इंच) के लिए जाने जाते थे, ऐसे में उन्हें ज्यादातर फिल्मों में गुंडे और बॉडीगार्ड्स के रोल मिले. लम्बी कद-काठी के चलते ही उन्हें 'महाभारत' भीम का रोल ऑफर किया गया.
प्रवीण ने बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे.
एशिशन गेम्स में उन्होंने दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल भी हासिल किए. उन्होंने दो बार ओलिम्पिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं एक्टिंग से पहले वे बीएसएफ के जवान थे.
जानकारी के मुताबकि, प्रवीण लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी.