Padma Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए पद्म पुरस्कार, दिवंगत नेता मुलायम सिंह, रवीना टंडन और एमएम कीरावनी समेत इन हस्तियों को मिला सम्मान
दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, मशहूर म्यूजिक डायरेक्ट एमएम करीम से लेकर दिलीप महालनाबिस को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पद्म श्री सम्मान दिया गया
संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी, जिन्होंने 'आरआरआर' गीत 'नाटू नाटू' गीत के लिए भारत का पहला ऑस्कर जीता, उन्हें भी सम्मानित किया गया.
लेखक और समाजसेवी सुधा मूर्ति, भौतिकशास्त्री दीपक धर, जो सांख्यिकीय भौतिकी में अपने लंबे शोध करियर के लिए जाने जाते हैं, उपन्यासकार एस एल भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामीजी को यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
बिहार में सुपर 30 से मशहूर हुए आनंद सर को सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी थी.
बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मान दिया गया - तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री.
इससे पहले 22 मार्च को भी पद्म पुरस्कार दिए गए थे. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. भारत का शीर्ष नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न, 2019 के बाद से किसी को नहीं दिया गया है.