Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक, कौन-कौन नेता हुए शामिल? देखें तस्वीरें
विपक्षी दलों का इस बैठक के जरिए ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट हैं.
इससे पहले विपक्षी नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार (17 जुलाई) को डिनर के मौके पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी.
दूसरे दिन कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक का हिस्सा रहे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन,अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल रहे.
सूत्रों का कहना है कि दूसरे दिन की बैठक में विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे.
आज की बैठक के बाद विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ. विपक्षी दलों की पिछली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी.