फारूक और उमर अब्दुल्ला ने मक्का में किया उमरा, काबा शरीफ को छूकर मांगी दुआ, देखें तस्वीरें
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुला बुधवार (24 जनवरी) को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे. गुरुवार (25 जनवरी) को दोनों लोगों ने उमरा किया.
उमरा को 'मिनी हज' के तौर पर जाना जाता है. मुस्लिम लोग इसे साल में किसी भी वक्त कर सकते हैं. उमरा करने के लिए मक्का जाना पड़ता है. जिस तरह से हज मुस्लिम लोगों पर फर्ज है, वैसे उमरा नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उमरा की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उन्हें बिना बालों के देखा जा सकता है. उमरा करने के दौरान एक नियम के तौर पर बालों को मुंडवाना होता है.
जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने ऊपर वाले दुआ मांगी है. उमरा ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऊपर वाला मेरे उमरा को कबूल फरमाए.' इस दौरान दोनों लोगों को एहराम में देखा जा सकता है.
हज और उमरा करते समय मुस्लिम जायरीन बिना सिले हुए कपड़े पहनते हैं जिन्हें ‘एहराम’ कहा जाता है. इस तस्वीर में उमर को काबा शरीफ को छूते हुए देखा जा सकता है.
काबा शरीफ मक्का के मस्जिद अल-हरम में मौजूद है. इसे इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र मस्जिद माना जाता है. हर साल लाखों लोग हज और उमरा के लिए यहां आते हैं.
उमर और फारूक अब्दुल्ला ऐसे समय पर उमरा करने के लिए गए हैं, जब देश में कुछ महीनों के भीतर लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में भी वोटिंग होनी है.