सड़कों पर मलबे की मोटी चादर- हर जगह धूल ही धूल, ट्विन टावर ब्लास्ट के बाद की देखें तस्वीरें
नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर आखिरकार चंद ही सेकंड के भीतर जमींदोज हो गया. 13 साल में बनी ये गगनचुंबी बिल्डिंग चंद सेकेंड में ध्वस्त हो गई. अनुमान के मुताबिक इसे ध्वस्त होने में करीब 9 से 10 सेकंड लगे.
बिल्डिंग को बारूद से ध्वस्त किया गया जिसके बाद चारों तरफ धूल की मोटी चादर बिछ गई है.
गाड़ियों पर बारूद से निकलने वाले पदार्थ और सीमेंट की मोटी चादर वाहनों पर देखी जा सकती है जिसे सोसायटी के लोग पानी के जरिए धो रहे हैं.
ट्विन टावर गिराने के बाद आसपास की सभी सोसाइटी में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही पेड़ पौधों प भी पानी का छिड़काव कर चारों तरफ साफ-सफाई की जा रही है.
कुतुबमीनार से ऊंची बनी ट्विन टावर की बिल्डिंग को ध्वस्त करने के बाद आसपास की बिल्डिंग्स में भी धूल की परत नजर आ रही है. हालांकि पहले से रखरखाव के बेहतर इंतजाम किए गए थे.
जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया. लोगों को धरती कांपते हुई भी महसूस हुई. देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.
नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने की प्लानिंग करने वाले और टावर के सुरक्षित तरीके से ध्वस्त होने के बाद एक्सपर्ट की टीम में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.
धूल को कम करने का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए पहले से तैनात की गई स्मोक गन्स का सहारा लिया जा रहा है. स्पॉट पर सी इन डी वेस्ट उठाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पुहंच गई है. टीम को उम्मीद है कि 1 घंटे के अंदर आस पास रोड का सारा कंस्ट्रक्शन वेस्ट क्लियर कर दिया जाएगा.