'सस्पेंड-टर्मिनेट का रिकॉर्ड बनाऊंगा', नितिन गडकरी का ये ऐलान सुनकर सकपका गए NHAI के अधिकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से नेशनल हाईवेज ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी सकते में आ गए हैं. मंगलवार (17 सितंबर, 2024) को नितिन गडकरी गाजियाबाद के दोहाई इलाके के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां उन्होंने ऐलान किया कि अच्छे से काम न करने वाले लोगों को वह सस्पेंड और टर्मिनेट कर देंगे.
नितिन गडकरी ने कहा, 'मेरी इच्छा है कि अच्छा काम न करने वाले बहुत से लोग मेरे हाथों से बहुत जल्द रिटार्यड हों, कुछ कॉन्ट्रैक्ट ब्लैकलिस्टेड हों, किसी की बैंक गैरंटी जब्त हो जाए.'
उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी रोड का मेनटेनेंस अच्छे से नहीं करेंगे या जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभाएंगे तो उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के बाद ब्लैकलिस्टेड कर देंगे और उनको नया टेंडर नहीं भरने देंगे.
उन्होंने कहा कि अब जो मेनटेनेंस में क्वालिटी नहीं दिखेगी, चाहे वह काम विदेशी कंपनी ने भी क्यों न किया हो, उसे भी वापस भेजने और ब्लैकलिस्ट करने का काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ऐसी हालत कर देंगे की वह कहीं टेंडर नहीं भर पाएंगे.
नितिन गडकरी ने कहा कि अवॉर्ड हर साल ऐसे हाईवेज ऑपरेटर और उसके लिए जिम्मेदार पीढ़ी और एजेंसी को दिया जाएगा, जिन्होंने ग्रीन मेनटेनेंस में अच्छा मेनटेनेंस और प्लानटेशन किया है.
नितिन गडकरी ने अपने ऐलान में यह भी बताया कि उन्होंने एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव से कहा है कि अच्छा काम करने वाले लोगों को हमारे आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्पेशल कैटेगरी ऑफ अवॉर्ड दिया जाए.
नितिन गडकरी ने कहा कि अब हम विश्व का सबसे बड़ा रोड नेटर्वक बन गए हैं इसलिए अब हमें लोगों को ब्लैकलिस्टेड, रिटायर करना, सस्पेंड करना और टर्मिनेट करने का रिकॉर्ड बनाना है.