BJP अध्यक्ष रहते अमित शाह को क्यों इंतजार कराते थे गडकरी, सालों बाद खुद दिया जवाब
भारत सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि जब वह पार्टी के अध्यक्ष हुआ करते थे तो अमित शाह को खूब इंतजार करवाया करते थे. यही सवाल जब पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने नितिन गडकरी से पूछा तो उन्होंने का जवाब क्या था चलिए आपको बताते हैं.
शुभंकर मिश्रा ने बातचीत के दौरान नितिन गडकरी से जब यह पूछा कि जब वे पार्टी के अध्यक्ष हुआ करते थे तो अमित शाह को खूब वेट करवाया करते थे और मोदी जी इकलौते मुख्यमंत्री थे, जो नितिन गडकरी के पार्टी प्रेसिडेंट बनने पर नहीं आए थे. इसी के साथ शुभंकर मिश्रा ने यह भी पूछा कि आपके नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ कैसे संबंध है?
इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता है और उनके नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं. गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को सफलता मिले और देश के लिए उनके विचार पर हम जितना हो सके उतना कंट्रीब्यूट करेंगे.
गडकरी बोले कि मेरे कार्यालय में 100-100 लोग आया करते थे. मुझे उन्हें ज्यादा समय देना होता था. छोटे-छोटे व्यक्तियों को ज्यादा समय नहीं देना होता इसलिए उनके काम जल्दी कर देता था और बड़े लोगों को ज्यादा समय देना होता है इसलिए उनके लिए इत्मीनान से समय निकालता था. गडकरी ने कहा कि उनको पोहा खाकर बैठना पड़ा (इंतजार करना पड़ा), लेकिन मेरा उद्देश्य खराब नहीं था.
वहीं उनसे जब यह पूछा गया कि भोजपुरी सिंगर पवन सिंह से उनके रिश्ते कैसे हैं? तो उन्होंने कहा कि उनके सभी से अच्छे रिश्ते हैं और वह सभी भाषाओं के गाने सुनते हैं. यही नहीं उन्हें गुलजार और जावेद अख्तर, मराठी से लेकर हर भाषा के संगीत पसंद है.
यही नहीं उन्होंने फिल्म वीर जारा के गानों की भी खूब तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इंटरव्यू या किसी अखबार वाले से कोई लेना-देना नहीं है. जिसने अच्छा कहा वह भी अच्छा और जिसने बुरा कहा वह भी अच्छा.
गडकरी ने कहा कि मैं एक सड़क छाप छोटा आदमी हूं. मैं खाना पीना खाकर अपना जीवन जीता हूं. उन्होंने कहा कि देश समाज घर और परिवार के लिए काम करता हूं. मेरा अख़बार देखना लगभग बंद हो चुका है और टीवी भी बहुत काम देख पाते हैं. मैं ज्यादातर यूट्यूब पर हिंदी और मराठी गाने सुन लेते हैं.
नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि उन्हें गजलें सुनना बहुत पसंद है. यही नहीं लकी अली के गाने भी बहुत सुनते हैं नितिन गडकरी. मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं जब तक जनता कहेगी तब तक काम करूंगा नहीं रहेगी तो मैं चुपचाप अपने घर चला जाऊंगा.