क्या है सेंगोल, जिसका नई संसद से गहरा कनेक्शन, जानें
ABP Live | 24 May 2023 01:18 PM (IST)
1
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने बताया कि उद्घाटन समारोह में एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी. उन्होंने बताया कि नए संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) को स्थापित किया जाएगा.
2
सेंगोल का मतलब संपदा से संपन्न होता है. अमित शाह ने बताया कि सेंगोल ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाई थी.
3
आजादी के समय अंग्रेजों ने सेंगोल को जवाहरलाल नेहरू को सौंपा था.
4
सेंगोल राजदंड अपने अधिकार के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
5
भारत सरकार ने सेंगोल राजदंड का उपयोग 1947 में भारत की आजादी के बाद से नहीं किया.
6
सेंगोल इतिहास में सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था. इससे पहले यह इलाहाबाद के संग्रहालय में रखा था.
7
नई संसद के उद्घाटन के दिन सेंगोल को परमानेंट तौर पर स्थापित कर दिया जाएगा.