Welcome Champions: देश को गौरवान्वित करने वाले ओलंपिक विजेताओं का कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत | देखें तस्वीरें
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय ओलंपिक दल का सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने आईजीआई एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत किया. उनके साथ भारतीय एथलेटिक्स संघ के प्रमुख आदिल सुमारिवाला भी थे. विजेताओं की झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर जमा भारी भीड़ जमा हो गई.
ओलंपिक में नीरज चोपड़ा पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में गोल्ड जीता.
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर बजरंग पूनिया को प्रशंसकों ने कंधे पर उठा लिया. उन्होंने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवावद स्वीकार किया. ओलंपिक में बजरंग पूनिया ने इंजरी के बावजूद भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
इस तस्वीर में रेसलर बजरंग पूनिया कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में भारतीय रेसलर रवि दहिया दिखाई दे रहे हैं. ओलंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता.
इस बार के ओलंपिक में देश की बेटियों ने अपना जलवा दिखाया. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन उनमें से एक हैं. ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
रेसलर दीपक पूनिया का भी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ.