NDA की बैठक की तस्वीरें आई सामने, गठबंधन के नेताओं से यूं मिले पीएम मोदी, चिराग पासवान को लगाया गले
पीएम मोदी ने इस दौरान सभी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की. किसी को गले लगाया तो किसी से हाथ मिलाते हुए वह नजर आए.
बैठक के दौरान पीएम मोदी लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी के नेता चिराग पासवान को गले लगाते हुए नजर आए. चिराग ने ट्वीट कर कहा, इस स्नेह और सम्मान के लिए प्रधानमंत्री का आभार.
एनडीए की ये बैठक 'द अशोक होटल' में हो रही है. एनडीए की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम नेता मौजूद रहे.
दिल्ली में जारी एनडीए की बैठक में कई मौजूदा और नए सहयोगी दल मौजूद हैं.
एनडीए मीटिंग अशोक होटल के कलिंगा हॉल में हो रही है. इसमें स्वागत भाषण गृह मंत्री अमित शाह देंगे. समापन भाषण पीएम मोदी का होगा.
लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी स्वागत किया.
बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि एनडीए भविष्य में और मजबूत होगा. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में 45 सीटों पर चुनकर जीतेंगे, 45 सीटें जीतने के लिए देवेन्द्र फड़णवीस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.