गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, मिले थे इतने वोट
पुलिस का आरोप है कि फहीम ने ही भड़काऊ भाषणों से सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटाई. इसके बाद नागपुर में हिंसा हुई. 38 साल का फहीम नागपुर के संजय बाग कॉलोनी का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि नागपुर हिंसा की साजिश पहले ही रची गई थी. इससे पहले खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर हिंसा को सुनियोजित बताया था. जांच में सामने आया है कि हिंसा के एक दिन पहले MDP के नेताओं ने गणेशपेठ थाने के बाहर इकट्ठा होकर औरंगजेब जिंदाबाद के नारे लगाए थे. इस दौरान फहीम खान भी वहां मौजूद था. पुलिस का कहना है कि उसी ने भीड़ को उकसाया.
नागपुर के चिटनिस पार्क में सोमवार रात को हिंसा फैल गई थी. दंगाईयों ने पुलिस पर पथराव किया था और इलाके में आगजनी की थी. इस हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि इलाके में धार्मिक चिन्ह वाले चादर को जलाने की अफवाह फैली थी. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया.
हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 6 FIR दर्ज की हैं. 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की FIR में 1200 से ज्यादा लोगों के नाम हैं. पुलिस हिंसा वाली जगह पर लगे सीसीटीवी से फुटेज निकालकर दंगाईयों की पहचान करने में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि नागपुर में स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, हिंसा वाले क्षेत्र में तनाव बरकरार है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
नागपुर के 10 थाना क्षेत्रों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि औरंगजेब की मजार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद ये तनाव बढ़ा.