अद्भुत नजारा: 800 सालों में पहली बार बेहद करीब आए बृहस्पति और शनि गृह, देखिए शानदार तस्वीरें
हमारे सौरमंडल में आज एक ऐतिहासिक घटना देखने को मिली. सूर्य का चक्कर लगाते हुए दो सबसे बड़े गृह शनि और बृहस्पति एक दूसरे के करीब आ गए. इसे वैज्ञानिकों ने Great Conjunction का नाम दिया है. ऐसा अद्भुत नजारा 800 सालों के बाद देखने को मिला है. आप भी देखें तस्वीरें.
एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार 1623 में भी सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के इतने क़रीब आए थे, लेकिन उस वर्ष इनके मिलन का समय दिन में था, इसलिए इस खगोलीय घटना को खुली आंखों से देख पाना संभव नहीं था.
वैज्ञानिकों के अनुसार सौर्यमंडल में खगोलीय घटनाए होती रहती हैं. लेकिन कुछ ऐसी घटनाए होती हैं जो खगौलिक इतिहास में दर्ज हो जाती हैं.
दोनों ग्रह इस तरह मिलते जरूर दिखे, लेकिन हकीकत में ये ग्रह एक दूसरे से 73 करोड़ किलोमीटर से भी कहीं ज्यादा दूरी पर परिक्रमा कर रहे थे.
देश और दुनिया के कई हिस्सों में लोगों ने इस अद्भुत नजारे को बाइनोकुलर या टेलिस्कोप से देखा
उत्तरी गोलार्ध पृथ्वी का आधा उत्तरी भाग है. यह जीरो डिग्री भूमध्य रेखा पर शुरू होता है और उत्तर तक जारी रहता है.
शनि और बृहस्पति हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े दो ग्रह हैं.
बाइबल के अनुसार प्रभु ईसामसीह के जन्म के दिन पूर्व में क्रिसमस स्टार दिखाई दिया था.
इस खगोली घटना को क्रिसमस स्टार इसलिए कहा गया है, क्योंकि महामिलन के दौरान एक बड़ा सा तारा जैसा दिखाई दिया, जिसे क्रिसमस स्टार कहा गया है.