Lohri Celebration Pics: देशभर में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, देखिए शानदार तस्वीरें
लोहड़ी पर भंगड़ा आदि का भी आयोजन किया जाता है. लोहड़ी पर अग्नि देव को प्रसन्न किया जाता है.
सिख धर्म में लोहड़ी के पर्व की विशेष मान्यता है. लोहड़ी के पर्व का वर्ष भर इंतजार किया जाता है.
अग्नि जलाकर इसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं, सभी लोग पारंपरिक गीत गाते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं.
लोहड़ी का पर्व, एक ऐसा पर्व है जो भारत ही नहीं दुनिया के 20 से अधिक देशों में मनाया जाता है.
लोहड़ी के पर्व का सीधा संबंध हमारे खेतों से हैं. खेतों में किसान कड़ी मेहनत से अन्न पैदा करते हैं. लोहड़ी के पर्व पर किसान खुशी मनाते हैं, गीत गाते हैं और अग्नि जलाकर उसके चक्कर लगाते हैं.
इस दिन गुड,तिल और मूंगफली से बनी चीजों का सेवन करना अच्छा माना गया है.
इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली से बने पकवान खाए जाते हैं. उस घर में लोहड़ी के पर्व को विशेष ढंग से मनाया जाता है जिस घर में बच्चे का जन्म होता है.
लोहड़ी के पर्व नई फसल की पूजा की जाती है. इस दिन लोहड़ी जलाने की भी परंरपरा है.
लोहड़ी का पर्व भारत की परंपराओं और सभ्यताओं का मिलाजुला रूप है. जिसमें धरती माता का सम्मान और प्रकृति की उदारता को नमन किया जाता है. भारत एक कृषि प्रधान देश है.
दिल्ली में भले ही किसानों ने कृषि कानून की कॉपियां जलाकर लोहड़ी मनाई हो. लेकिन देशभर में सामान्य तौर पर लोहड़ी की धूम रही. पंजाब के लुधियाना अमृतसर में लोहड़ी मनाई गई.
देश भर में कल बड़े ही धूम धाम से लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. पंजाब के लुधियाना और अमृतसर में तो जबरदस्त तरीके से लोहड़ी का आयोजन किया गया. यहां कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. लोगों ने दोपहर से ही यहां लोहड़ी मनानी शुरू कर दी थी. इस दौरान लोग जमकर नाचे और एक दूसरे को मिठाईयां बांटी. आप भी देखें लोहड़ी के जश्न की शानदार तस्वीरें.