Vande Bharat: मुंबई-पुणे रूट की सभी ट्रेनों में से सबसे महंगा होगा वंदे भारत का टिकट, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
दोनों नई ट्रेनें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) से शुरू होंगी. एक मुंबई-पुणे-सोलापुर मार्ग पर चलेगी. दूसरी मुंबई-नासिक-साईं नगर शिरडी मार्ग पर चलेगी..
वंदे भारत ट्रेन से पुणे जाने वाले यात्रियों को चेयर कार (CC) के लिए 560 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर (EC) कार के लिए 1135 रुपये का भुगतान करना होगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस पुणे जाने के लिए सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन यात्रा होगी क्योंकि इससे मुंबई से केवल 3 घंटे लगेंगे.
यात्रियों को साईनगर शिर्डी पहुंचने में 6 घंटे और सोलापुर पहुंचने में 5 घंटे 30 मिनट लगेंगे. नासिक के लिए सीसी का किराया 550 रुपये और ईसी के लिए 1,150 रुपये होने की उम्मीद है.
साईनगर-शिरडी के लिए टैरिफ 800 रुपये और सीसी और ईसी के लिए 1,630 रुपये होने की उम्मीद है. सोलापुर के लिए टिकट का किराया क्रमशः सीसी और ईसी के लिए 965 रुपये और 1970 रुपये होगा.
मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट से चलने की संभावना है और 6.35 घंटे में लगभग 455 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. मुंबई-शिरडी ट्रेन के थाल घाट से चलने और 5.25 घंटे में 340 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है.