ज्यालामुखी रोज उगल रहा पांच लाख रुपये से ज्यादा का सोना, जानें सब कुछ
एबीपी लाइव | 22 Apr 2024 02:49 PM (IST)
1
Mount Erebus Gold: ज्वालामुखी की धूल में रोजना करीब 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने का पता लगाया है.
2
माउंट एरेबस अंटार्कटिका के डिसेप्शन द्वीप में स्थित दो एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है.
3
न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कॉनर बेकन Conor Bacon) ने लाइव साइंस से बात करते हुए कहा, ''एरेबस ज्वालामुखी 1972 से लगातार विस्फोट कर रहा है.''
4
मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि 12,448 फीट ऊंचा ज्वालामुखी धूल के बादल छोड़ता है, जो 621 मील (1000 किलोमीटर) तक फैल सकते हैं.
5
नासा से जुड़े लोगों ने कहा कि माउंट एरेबस पर स्थित ज्वालामुखी रोज कई तरह की चीजें छोड़ते हैं, गोल्ड डस्ट उन्हीं में से एक है.