Weather Forecast: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना ,जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
देश में मानसून पीक पर है. मौसम विभाग ने कई हिस्सों में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है. लोगों से कहा गया कि सिर्फ ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें
इस मानसून में उत्तर पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा (258.6 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में भी अगले चारों दिन बारिश होने के आसार हैं. हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में तीनों दिन बारिश होने हो सकती है.
बिहार और ओडिशा के लिए भी आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि यहां कई इलाकों में जमकरल बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने अगस्त और सितंबर के लिए अनुमान जताया है कि इन महीनों में सामान्य बारिश होगी.
सात सालों के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल जुलाई का महीना सबसे ठंडा रहा.
वहीं, पिछले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. रविवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री और सोमवार को 27.2 डिग्री दर्ज किया गया था.