Monsoon Update: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
आईएमडी के अनुसार, अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 28 जून और 02 जुलाई को और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल 28 जून को होने का अनुमान है.
वहीं, 28 से 30 जून के दौरान बिहार और केरल में 2 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और तटीय कर्नाटक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिर सकती है.
कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. 28 जून यानी आज तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. वहीं, 28 और 29 जून को उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट है.
वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में तेज बारिश होने का अनुमान है.
बारिश होने के बाद से मौसम काफी अच्छा हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. हालांकि, बारिश के कारण कई परेशानियों को सामना भी करना पड़ रहा है. पहाड़ी राज्यों से बादल फटने की खबरें भी सामने आई हैं.
यह तस्वीर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है. बारिश के बाद इंद्रधनुष का दृश्य देखने को मिला. उत्तराखंड में कल भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.