मिमिक्री मामले के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले बीजेपी के दिग्गज नेता, देखें तस्वीरें
इस मामले के बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. मिमिक्री को लेकर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह सिर्फ एक किसान और एक समुदाय का अपमान नहीं, बल्कि राज्यसभा के सभापति के पद का अपमान है.
इस बीच दोनों सदनों को मिलकार कुल 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है, जिसमें लोकसभा से 97 और राज्य सभा से 46 सांसद शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 57 सांसद सस्पेंड किए गए.
उन्होंने राज्यसभा में कहा कि कोई मेरी बात और पीड़ा को सुनना नहीं चाहता. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी पर भी निशाना साधा.
दूसरी तरफ बीजेपी के नेता अलग-अलग मंचों से उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ नेताओं ने नकल करने का काम पकड़ लिया है. बीजेपी के नेता अलग-अलग मंचों से उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ नेताओं ने नकल करने का काम पकड़ लिया है.