Ajit Pawar Meets Sharad Pawar: चार दिन और तीन बार मुलाकात...शरद पवार से क्या चाहते हैं अजित पवार? प्रफुल्ल पटेल ने बताया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गुट के एनसीपी विधायकों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन शरद पवार से मुलाकात की. ये मीटिंग मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर हुई. एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार की शरद पवार से ये तीसरी मुलाकात थी.
इस मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम अजित पवार के साथ शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए थे. हमने उनसे अनुरोध किया कि पार्टी को उनके नेतृत्व में एकजुट रहना चाहिए. उन्होंने हमारी बात सुनी, लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा. पटेल ने बताया कि वह और अजित पवार मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि अजित पवार खेमे की कल केवल मंत्रियों के साथ शरद पवार से मुलाकात से उनके समर्थक विधायकों में बेचैनी पैदा हो गई. विधान भवन में आज हुई बैठक में विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आपने हमें विश्वास में लिए बिना केवल मंत्रियों से क्यों मुलाकात की.
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार खेमे का समर्थन करने वाले विधायकों ने कहा कि मंत्रियों को सहानुभूति मिलेगी, लेकिन विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. इसलिए आज अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की.
इससे पहले रविवार (16 जुलाई) को भी अजित पवार गुट के नेताओं ने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की थी. जिसके बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. अजित पवार के अलावा हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे और दिलीप वलसे पाटिल शरद पवार से मिले थे.
इस मुलाकात पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि वर्षों से शरद पवार उनके नेता थे इसलिए वे उनसे मिलने गए होंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि अजित पवार गुट अभी भी शरद पवार को अपना नेता मानता है. किसी वरिष्ठ नेता से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है.
प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को बताया था कहा कि हमने उनसे (शरद पवार से) एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया. हमने उनसे अगले कुछ दिनों में हमारे अनुरोध के बारे में सोचने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा. एनसीपी चीफ ने चुपचाप उनकी बात सुनी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
अजित पवार शुक्रवार को भी शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास सिल्वर ओक गए थे. प्रतिभा पवार की हाथ से जुड़ी सर्जरी हुई है. अजित पवार ने कहा था कि उन्हें अपने परिवार से मिलने का अधिकार है. उनकी चाची की तबीयत खराब थी इसलिए वे उनसे मिलने गए थे.