बगावत के बीच अजित पवार के मंच पर सजी चाचा की तस्वीर तो तीखी हुई जंग, शरद पवार बोले- उनके पास और कुछ नहीं
वहीं, अजित पवार की तरफ से बुलाई गई बैठक से जुड़े मंच पर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की तस्वीर भी लगाई गई थी. इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है.
शरद पवार ने कहा, वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है. उन्होंने बीजेपी के साथ जाने को लेकर भी अपने भतीजे अजित पवार की आलोचना की और कहा कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने एनसीपी को भ्रष्ट पार्टी बताया था.
वहीं, अजित पवार गुट की तरफ से एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर दावा करने के लिए निर्वाचन आयोग का रुख किए जाने पर शरद पवार ने कहा कि वह किसी को भी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीनने नहीं देंगे. उन्होंने कहा, आज हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन लोगों के दिलों में हैं.
आज हुए घटनाक्रम के बीच अजित पवार गुट ने शरद पवार को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है और अजित पवार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में भी इस बात का जिक्र किया है.
अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर भी उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें, लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? उनका दावा है कि उनके साथ एनसीपी के 53 में से 31 विधायकों का समर्थन है.
वहीं, शरद पवार के समर्थन में आए विधायकों ने भी अपनी वफादारी दिखाते हुए एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं. शरद पवार को 16 विधायकों, एक निर्दलीय विधायक, 3 एमएलसी और 6 सांसदों का समर्थन मिला है.
अजित पवार ने शरद पवार को लेकर कहा, ''आप मुझे हर किसी के सामने विलेन दिखा रहे हैं, लेकिन मेरे मन में उनके लिए (शरद पवार) बहुत सम्मान है. आप बताओ कि आईएएस अफसर 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. बीजेपी के नेता भी 75 साल में रिटायर हो जाते हैं. ये आप लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के उदाहरण से समझ सकते हैं.''