दुखी मन, उदास चेहरा... 11 दिनों की कश्मकश, हाथ लगी मायूसी, गवाही दे रहीं शिंदे की ये 5 तस्वीरें
23 नवंबर, 2024 को चुनाव के नतीजे आने के बाद इसी बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, देवेंद्र फडणवीस या फिर एकनाथ शिंदे. आज बुधवार (04 दिसंबर, 2024) को एकनाथ शिंदे ने खुद कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने सीएम के तौर पर उनके नाम की सिफारिश की थी और आज उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के नाम की सिफारिश राज्यपाल से की है.
इससे पहले कई मौके ऐसे आए जब एकनाथ शिंदे मायूस नजर आए. उनके मन में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद था लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. उन्होंने इसके लिए कई कोशिशें भी कीं.
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान जहां सभी के चहरों में खुशी दिख रही थी तो वहीं एकनाथ शिंदे का चेहरा मुर्झाया हुआ नजर आया. उन्होंने अमित शाह से कहा भी था कि सिर्फ 6 महीने के लिए ही सीएम बना दो लेकिन बैठक में उनसे मना कर दिया गया.
हालांकि अब वो कह रहे हैं कि जिम्मेदारी बढ़ गई है. देवेंद्र फडणवीस को 5 साल सरकार चलाने का तजुर्बा है और उन्हें ढाई साल का. अब सब मिलकर काम करेंगे और किसी से कोई बहस की बात नहीं है. महायुति कमें कोई विवाद भी नहीं है.
उपमुख्यमंत्री पद पर महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला किया जाएगा.