Maharashtra Bandh: लखीमपुर हिंसा के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महाराष्ट्र बंद का कैसा रहा असर, देखें तस्वीरें
लखीमपुर खीरी घटना के विऱोध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगी दलों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र बंद किया. इसके चलते मुंबई और दूसरे हिस्सों में अधिकतर दुकानें बंद रहीं.
इस बंद की वजह से राज्य में बस सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बसों और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ के सड़कों से नदारद रहने के कारण लोकल ट्रेनों से यात्रा करने के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ बढ़ गई. लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार चल रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र बंद के दौरान यहां कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाओं के बाद बेस्ट बस सेवाएं सोमवार को मुंबई में बंद कर दी गईं.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ वर्ली जंक्शन पर महाराष्ट्र बंद में हिस्सा लिया.
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीनों घटक दलों ने लोगों से अपील की है कि वे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बंद का पूरा समर्थन करें.
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन सहयोगियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. नेताओं ने दावा किया कि उनका बंद सफल रहा.
चांदीवली से विधायक दिलीप लांडे ने शिवसेना पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.