महाकुंभ में पूरा हुआ कजाकिस्तान की एलिना का सपना, रशियन ने भी किया संगम में स्नान, किसने कहा- 'इंडिया बेस्ट'
विभिन्न देशों से आए पर्यटकों ने यहां पहुंच कर बताया कि उन्हें यहां आकर बेहद खुशी हो रही है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान से आई एलेना ने बताया कि महाकुंभ में आना उनका सपना था और इसके लिए वह भारत के आभारी हैं. एलेना ने कहा कि वह महादेव की आभारी हैं कि उन्होंने प्रयागराज आने का मौका दिया.
रूस के मॉस्को से आई येलेना ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ आई हैं और उनको महाकुंभ मेले में आकर बेहद खुशी हो रही है. येलेना ने प्रयागराज को बेहद खूबसूरत जगह बताया.
एक अन्य टूरिस्ट ने बताया कि उनका ग्रुप इस खूबसूरत जगह पर है और उनको यहां आकर अलग एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इतने अच्छे त्योहार और इतने अच्छे लोगों के लिए भारत के बहुत आभारी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत को सबसे अच्छा देश भी कहा.
मॉस्को की वेलेरिया, भी अपने ग्रुप के साथ आई हैं. उन्होंने कहा, महाकुंभ बेहद शानदार है. हम लंबी यात्रा कर के आए हैं और यहां पर दो दिन तक रहेंगे और इस अद्भुत उत्सव को देखने के लिए शुक्रगुजार हैं.”
एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव के पास आने के लिए बहुत लंबा सफर तय किया है.
वहीं जर्मनी से आई एक पर्यटक ने महाकुंभ की प्रशंसा की और कहा कि महाकुंभ का उत्सव बहुत सुंदर है.