LS Lidder Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, नम आंखों से देश ने दी विदाई- PICS
हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शहीद ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को सेना के अधिकारियों समेत देश के महत्वपूर्ण लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा थल सेना के जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी श्रद्धांजलि दी.
ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के पार्थिव शरीर को देख पत्नी समेत बेटी आसना के आंसु थमते नहीं दिखे. अंतिम संस्कार के वक्त लिड्डर की पत्नी उनके ताबूत को पकड़ रोते दिखीं. इसके बाद लिड्डर की बेटी आसना ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.
ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की बेटी ने कहा कि वो अपने पिता की अच्छी यादों के साथ अपने आगे का जीवन गुजारेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पिता हीरो थे, वो मेरे बेस्ट फ्रैंड थे. वहीं, उनकी पत्नी ने कहा कि मैं एक सैनिक की पत्नी हूं मैं उन्हें अच्छे से विदा करना चाहती हूं.
ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर ने CDS जनरल बिपिन रावत के रक्षा सहायक के रूप में बड़े पैमाने पर काम किया था. सेना उन्हें जल्द मेजर जनरल के रूप में पदोन्नत करने वाली थी. वहीं, ब्रिगेडियर अपनी अगली पोस्टिंग के लिए तैयारी कर रहे थे.
बता दें, कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.