Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें? नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने कर दिया चौंकाने वाला दावा
देश में लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरण की वोटिंग पूरी हो चुका है. शनिवार (25 मई) को छठे चरण के लिए लोग लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इस बार चुनाव में बहुमत किसे मिलने वाला है.
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को भरोसा है कि वह 400 सीटों को आसानी से पार कर लेगा. उधर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, जो एनडीए को लोकसभा चुनाव में टक्कर देते हुए नजर आ रहा है.
हालांकि, अभी चर्चा इस बात है कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलने वाली हैं. इसके अलावा कांग्रेस कितनी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वैसे तो नतीजों का ऐलान 4 जून को होने वाला है. हालांकि, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है.
ऐसे ही एक राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव हैं, जिन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल सकती हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि बीजेपी-एनडीए के खाते में कितनी सीटें जा सकती है.
योगेंद्र यादव की बातों से ये तो साफ हो गया है कि विपक्ष के लिए बहुमत हासिल करना मुश्किल होगा. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 85-100 के बीच और बाकी के इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को 120-135 के बीच सीटें मिल सकती हैं.
राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि इंडिया गठबंधन 205-235 के बीच कहीं है, यानी कि बहुमत से पीछे है. वह एनडीए से भी पीछे है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में अगर उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ बड़ा बदलाव होता है तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन से आगे निकल सकता है. फिलहाल वह आगे नहीं है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी को 240-260 के बीच सीटें आनी चाहिए. बीजेपी के एनडीए सहयोगियों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि 400 पार वाली बात पूरी तरह से हवाई थी. बीजेपी के लिए 300 पार करना भी मुश्किल है. बीजेपी 272 के बहुमत के आंकड़े से नीचे है. वह 250 के नीचे भी जा सकती है.