Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव के दावे पर नित्यानंद राय ने दिया ऐसा जवाब, 'INDIA' में मच जाएगी खलबली
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का आज पांचवा दिन है. बिहार राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर भी आज मतदान हो रहे हैं. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जनता से भारी संख्या में वोट देने की अपील की है.
तेजस्वी यादव के 300 सीट जीतने के दावे पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इंडिया अलायंस वालों की जमानत जब्त हो जाएगी. बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए की झोली में जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन गठबंधन आम चुनाव में 300 सीटें जीत रहा है.
नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम का नाम और काम और जय श्री राम का इतना असर है की सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास जाता रहे हैं और बिहार में नीतीश कुमार पर. तुष्टिकरण की राजनीति पर नित्यानंद राय बोले की इंडिया गठबंधन के लालू यादव कहते हैं कि वह हमारी संपत्ति अधिकृत करेंगे और उसे पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. वही ओबीसी का आरक्षण लेकर मुसलमानों को देने के लिए इंडिया गठबंधन वाले तट पर हैं. विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 'बेरोजगारी को खत्म कर रहे हैं और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कर रहे हैं
जय श्री राम पर जब विपक्ष कहता है कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है. इस पर नित्यानंद राय बोले, भगवान श्री राम धर्म के नहीं मर्यादा के प्रति थे. यहां कण-कण में राम विराजे हुए हैं. यहां जब कोई बच्चा पैदा होता है तो घर की औरतें गाना गाती है कि हमारे आंगन में श्री राम आए हैं. वहीं जब कोई बेटी जन्म लेती है तो कहते हैं कि हमारे आंगन में सीता आई है. जब घर में किसी की मृत्यु होती है तो उनको मरघट तक ले जाते समय भी राम नाम सत्य है, यही कहा जाता है और इसलिए श्री राम कण-कण में विराजे हैं. नित्यानंद राय ने जय श्री राम को लेकर कहा कि भले ही लोगों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है, लेकिन आज भी राम नाम जपते हैं. राम मंदिर पर बोले की 'हमने श्री राम का भी घर बनाया और आम जनता को भी घर दिया. हम श्री राम का नाम भी लेते हैं और काम भी करते हैं.
तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेताओं का कहना है कि भाजपा रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं करते है, जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर बात नही करते.