Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नवीन पटनायक बोले- हमारी दोस्ती पुरानी, गठबंधन को लेकर किया ये दावा
बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार से मिलने के बाद कहा, ''हमारी दोस्ती पुरानी है. हमने साथ मिलकर भी काम किया है. आज गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.'' हालांकि दोनों नेताओं ने ये नहीं बताया कि किस मुद्दे पर बात हुई है.
नीतीश कुमार की आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश को झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवीन पटनायक ने अभी इसको लेकर कुछ साफ नहीं किया.
नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. वो हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिले थे. इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा था कि चर्चा अच्छी हुई है. इससे पहले नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.
नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अप्रैल में राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इसके बाद से नीतीश कुमार विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर गठबंधन को लेकर बात कर रहे हैं.
नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों का साथ में मिलकर लड़ाई करना जरूरी है. वो बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं.