इंटर्न है बिल्ली तो HR है बंदर... आर्टिस्ट ने क्रिएटिव तरीके से बताया- किस जानवर की तरह होते हैं कंपनी के कर्मचारी
वायरल हो रही तस्वीरों में इंसानों की जगह जानवरों के चेहरे लगाए गए है, जिससे यह आसानी से समझा जा सके कि वर्कप्लेस पर किस जानवर से दोस्ती की जाए.इन तस्वीरों को लिंक्डइन पर एल्विन फू नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके साथ फू ने कैप्शन में लिखा इस तरह #AI कॉर्पोरेट भूमिकाओं को देखता है.
हर फोटो पर टेक्स्ट लिखा हुआ है, जो ऑफिस में कर रहे काम लोगों की पोजीशन को बताता है. पहली तस्वरी में ऑफिस में बिजनेस सूट पहने एक सीईओ शेर को दिखाया गया है.
दूसरी तस्वीर में एक बंदर को बिजनेस सूट पहने ह्यूमन रिसोर्स एचआर के तौर पर दिखाया गया है.
तीसरी तस्वीर में भेड़िये को सीओओ की तरह दिखाया गया है.
स्वेटशर्ट पहने एक भूरे भालू को क्रिएटिव टीम का दिखाया गया है.
ततैया (Wasps) को आईटी की पोजीशन में रखा गया है. इस पोस्ट पर यूजर कई रिएक्शन दे रहे हैं.
इसके अलावा बिल्ली को इंटर्न के तौर पर दिखाया गया है.
मगरमच्छ को फाइनेंस मैनेजर की पोजिशन में रखा गया है.