Tulip Garden: जम्मू का पहला ट्यूलिप गार्डन लोगों के लिए खुला, एलजी मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन, तस्वीरें
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मशहूर सनासर में ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया और उम्मीद जताई कि यह पर्यटन और व्यापार गतिविधियों को काफी बढ़ावा देगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जम्मू की पर्यटन क्षमता कई मायनों में अलग है...लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शानदार व्यंजन और गर्मजोशी भरा आतिथ्य सत्कार.
मनोज सिन्हा ने कहा कि यह वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान बना सकता है और प्रशासन सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा और संसाधन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उपराज्यपाल ने कहा कि पर्यटन मिशन पहल के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए आर्थिक स्रोत पैदा करने के वास्ते 75 नए स्थल, 75 धार्मिक स्थल, 75 नए सांस्कृतिक एवं विरासत स्थल और 75 नए रास्ते बनाए जा रहे हैं.
सिन्हा ने कहा जम्मू और श्रीनगर दोनों शहरों में वाटर पार्क के विकास के साथ रामबन, उधमपुर, कठुआ, जम्मू, राजौरी और पूंछ में सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना से स्थानीय क्षमताओं का निर्माण करने, रोजगार को बढ़ावा देने और उद्यमशीलता के लिए अनुकूल जलवायु बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि छोटे और दूरवर्ती गांव भी बड़े सपने देख रहे हैं और पर्याप्त अवसरों, समावेशी एवं सतत विकास नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने के साथ वे अपने अपार संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. सभी नागरिकों को आधुनिक, औद्योगिक और समृद्ध जम्मू कश्मीर बनाने के सकारात्मक रुख के साथ समाज की प्रगति के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए. जम्मू कश्मीर को आधुनिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए इस साल पर्यटन क्षेत्र को 447 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
सिन्हा ने लोगों और युवाओं से ग्राम पंचायतों की विकास योजना तैयार करने के लिए 10 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की सभी पंचायतों में आयोजित की जाने वाली ‘ग्राम सभा’ बैठकों में सक्रियता से भाग लेने का अनुरोध किया.