सिल्क साड़ी की शौकीन थीं लता मंगेशकर, अपनी सादगी और सुरीले गाने से जीत लेती थीं सबका दिल, देखें Photos
अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है. बीती रात मिली खबर के मुताबिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती लता की सेहत में सुधार दिख रहा था लेकिन अब उन्होंने दम तोड़ दिया है.
8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
लता मंगेशकर 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी.
लता मंगेशकर को हमेशा ही बिना तामझाम के फैंस ने सिंपल की साड़ी को कैरी किए ही देखा. लता जी की साड़ियों की खासियत होती थी, कि वह हमेशा लाइट कलर को चुनती थीं.
उनका जन्म 28 सितम्बर, 1929 को माध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. लता जी का पूरा नाम कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर है और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक कुशल रंगमंचीय गायक थे.
अपने पिता के सानिध्य में लता जी ने बचपन से ही संगीन की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने संगीत सिखाना शुरू किया, जब वे पांच साल की थी.
उनके साथ उनकी बहनें आशा, ऊषा और मीना भी सीखा करतीं थीं. लता 'अमान अली ख़ान साहिब' और बाद में 'अमानत ख़ान' के साथ भी पढ़ीं.