Elephant Spa Centre: भारत में हाथियों के लिए एकमात्र स्पा सेंटर! स्क्रब, मसाज की भी सुविधा, देखिए तस्वीरें
केरल के गुरुवायुर (Guruvayur) शहर में पुन्नाथूर कोट्टा हाथी यार्ड कायाकल्प केंद्र (Punnathoor Kotta Elephant Yard Rejuvenation Centre) नाम का हाथियों का एक स्पा सेंटर है.
गुरुवयूर के पुन्नाथूर कोट्टा हाथी यार्ड में गर्मी के महीने के दौरान दर्जनों हाथियों को स्पा, स्क्रब, मसाज और पौष्टिक भोजन दिया जाता है. ये देश के लिए नई सोच और नए कदम का प्रतीक है.
यह कायाकल्प केंद्र प्रसिद्ध गुरुवायुरप्पन हिंदू मंदिर से जुड़ा हुआ है. यहां हाथियों को केरल के पौराणिक मंदिर के जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
जानकारी के मुताबिक भारत में हाथियों ने प्राचीन समय में मंदिरों के निर्माण में मदद करवाई थी. हाथी कई देवताओं और राजाओं के वाहन थे.
हाथियों के लिए ऐसा स्पा सेंटर सिर्फ भारत में ही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐरावत नाम का सफेद हाथी भागवान इंद्र का वाहन था.