In Pics: इस हफ्ते का भारत तस्वीरों में देखिए
महाराष्ट्र में एनसीपी के दो फाड़ हो गए. अजित पवार बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
चंद्रयान-3 को बुधवार (5 जुलाई) को रॉकेट के ऊपरी हिस्से में रखा गया है. इसके बाद उसे असेंलबिंग यूनिट में ले जाकर जीएसएसवी-एमके3 रॉकेट से जोड़ दिया गया.
उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता के बाद देश के कई राज्यों में गुरुवार (6 जुलाई) को भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार (4 जुलाई) को टमाटर के दाम 120 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 जुलाई) को गोरखपुर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को शाम 4.46 बजे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना किया.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार (7 जुलाई) को बेंगलुरु विधानसभा में बजट पेश किया. राज्य के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस का यह पहला बजट है.
मोदी सरनेम मानहानि केस को लेकर शुक्रवार (7 जुलाई) को गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका रद्द कर दी, जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे गुरुवार (6 जुलाई) को मुंबई पहुंची. इस दौरान उनके स्वागत के लिए राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.
यूनाइटेड किंगडम के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री निगेल हडलस्टन अपने भारत दौरे के दौरान बुधवार (5 जुलाई) को कोलकाता पहुंचे.