मिसाल: कोरोना से आई परेशानी की वजह से बच्चों-बुजुर्गों के फ्री में बाल काट रहा है ये नाई
एबीपी न्यूज़ | 15 Sep 2020 11:28 AM (IST)
1
केरल में कोच्चि का एक नाई 14 साल तक की उम्र के बच्चों के बाल फ्री में काट रहा है.
2
दुकान मालिक गोपी का कहना है कि इस समय लोगों की जेब काफी खाली हो गई है इसलिए मैं इस तरह लोगों की मदद कर रहा हूं.
3
गोपी ने यह भी कहा कि जिन बुजुर्ग लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं तो हम उन्हें भी फ्री हेयर कट देते हैं.
4
दुकान के मालिक ने बताया, ये सुविधा महामारी खत्म होने तक रहेगी.’’
5
गोपी ने बताया कि हम लोग नॉर्मल हेयर कट के 100 रुपए लेते हैं.
6
कोरोना महामारी में लोगों की कमाई पहले से कम हो गई है. लोग अपना रोजमर्रा का खर्चा बहुत ही सोच समझकर कर रहे हैं.
7
कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस बीच सबके लिए एक मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है. केरल के कोच्चि में नाई की दुकान करने वाला शख्स लोगों की अनोखे तरह से मदद कर रहा है.