सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में मंच पर दिखी विपक्ष की एकजुटता, तस्वीरों में देखिए कौन-कौन हुए शामिल
सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इस बीच देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. इसी के मद्देनजर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी इस प्रोग्राम में नजर आए.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने, जिसके लिए शनिवार सुबह ही विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे.
इसके अलावा एक्टर और मक्कल निधि मय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने भी बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
वहीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में भागीदार बने.
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस समारोह में शिरकत की.