जम्मू कश्मीर, शिमला में बर्फबारी, देखिए जाती हुई ठंड की ये खूबसूरत तस्वीरें
जम्मू कश्मीर, शिमला में नारकंडा सहित हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है. लगातर हो रहे स्न्नोफॉल के कारण जमीन ने सफेद चादर ओढ़ ली है जो देखने में बहुत खुबसूरत लग रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पर्यतकों की स्थलों में भीड़ लग गई है.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. हिमाचल के सोलंग और जलोरिज्योत में 7.7 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी, केलांग, चौधर और टिंडी में पांच-पांच सेंटीमीटर हिमपात हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
इस समय कश्मीर 'चिल्लई कलां' की चपेट में है और यह 40 दिनों का समय होता है.
चिल्लई कलां के दौरान इलाके में सबसे ज्यादा बर्फबारी और ठंड होती है.
चिल्लई कलां का समय 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है.
इसके बाद भी शीतलहर जारी रहती है और 20 दिन लंबा 'चिल्लई खुर्द' तथा 10 दिन लंबा 'चिल्लाई बच्चा' चलता है.