बार में पी ली ज्यादा शराब तो अब घर तक पहुंचाएगी सरकार, इस देश ने बनाया नियम
इटली के Bar में अगर आपने ज्यादा शराब पी ली है तो सरकार आपको टैक्सी से घर तक पहुंचाएगी. खास बात ये है कि आपको इस सर्विस के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा.
इटली सरकार ने पियक्कड़ों के लिए ये फ्री टैक्सी सर्विस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक महीने के लिए 6 नाइटक्लब में शुरू की है. इसका मकसद सड़क हादसों की संख्या में कमी लाना है.
योजना के तहत जो लोग नाइटक्लब से बाहर निकलते समय बहुत अधिक नशे में दिखेंगे, उनका अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट में अगर वो ज्यादा शराब पिए पाए गए तो उन्हें घर ले जाने के लिए फ्री टैक्सी सर्विस की सुविधा दी जाएगी.
इस योजना के लिए फंड इटली का परिवहन मंत्रालय करेगा. इस योजना को इटली के परिवहन मंत्री, उप प्रधानमंत्री और हार्ड राइट लीग पार्टी के नेता माटेओ साल्विनी से आगे बढ़ाया गया है.
उप प्रधानमंत्री मैटियो साल्विनी ने कहा, ये योजना सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की एक पहल है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं.
यूरोपीय परिवहन सुरक्षा परिषद ( ETSC) की 2020 की रिपोर्ट में बताया गया है कि इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर समस्या है. अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में यहां ज्यादा लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं.