✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

Indian Gangsters in Canada: एक-दो नहीं, कनाडा में छिपे हैं सात 'खूंखार' गैंगस्टर्स, भारत के कहने के बाद भी क्यों एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

एबीपी लाइव डेस्क   |  05 May 2024 12:41 PM (IST)
1

कनाडा ने भिंडरावाले टाइगर फोर्स (बीटीएफ) के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या के मामले में तीन गैंगस्टरों कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और करण बरार को गिरफ्तार किया है. कनाडाई पुलिस के जरिए गिरफ्तार इन गैंगस्टरों के संबंध हरियाणा और पंजाब के आपराधिक गिरोहों से भी थे. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कनाडा में पंजाब के कई गैंगस्टर्स रह रहे हैं, जिन्हें लेकर कनाडा की सरकार चुप है.

2

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों अपराधियों के पास उचित दस्तावेज नहीं था, लेकिन फिर भी ये अस्थायी वीजा पर कनाडा में रह रहे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भारत वापस क्यों नहीं भेजा गया. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा है कि वह तीनों के भारतीय कनेक्शन का पता लगाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष यानी एनआईए की मदद लेगी.

3

हैरानी की बात ये है कि भारत ने आरसीएमपी से कम से कम पंजाब के सात ऐसे गैंगस्टर्स को प्रत्यर्पित करने की मांग की है, जो कनाडा में हैं. एनएसए, रॉ के सचिव, आईबी के डायरेक्टर और एनआईए चीफ ने पंजाब-हरियाणा में हत्याएं करवाने इन गैंगस्टर्स को वापस लाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं, लेकिन प्रधानंमत्री जस्टिस ट्रूडो खालिस्तान समर्थक सरकार ने अब तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

4

भारत ने जिन गैंगस्टर्स को प्रत्यर्पित करने की मांग की है, उसमें अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला का नाम शामिल है. वह पंजाब के मोगा जिले के डाला का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा के सरे में रह रहा है. सरे वही जगह है, जहां निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तरनतारन जिले के हरिके गांव का निवासी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा वर्तमान में कनाडा के अल्बर्टा के एडमॉन्टन शहर में रह रहा है.

5

रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमन जज फिरोजपुर का रहने वाला है और वर्तमान में ब्रिटिश कोलंबिया में छिपा है. बरनाला जिले के टल्लेवाल के बिहला निवासी चरणजीत सिंह उर्फ ​​रिंकू बिहला भी कनाडा में छिपकर बैठा है. लुधियाना ग्रामीण के गांव दल्ला निवासी गुरपिंदर सिंह उर्फ ​​बाबा दल्ला भी भारतीय जांच एजेंसियों से छिपकर कनाडा में रह रहा है. इन सभी के बारे में कनाडा को जानकारी दी जा चुकी है.

6

फाजिलिका निवासी सतवीर सिंह वारिंग उर्फ ​​सैम अबरोहा भी कनाडा में छिपा है. पंजाब के अमृतसर शहर के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला स्नोवर सिंह ढिल्लियन ओन्टारियो में रह रहा है. आठवें गैंगस्टर का नाम है सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार, जो श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. बरार को लेकर कहा जाता है कि वह अभी कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है, लेकिन वह कनाडा का निवासी है.

7

इन अपराधियों के वीजा स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं है. मगर ये अपराधी भारत सरकार या राज्य सरकार पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाकर शरण मांग लेते हैं और फिर कनाडा में बस जा रहे हैं. जस्टिन ट्रूडो की सरकार को कहीं न कहीं इस बारे में मालूम है, मगर वह कार्रवाई से बच रही है. मगर खालिस्तानियों और इन गैंगस्टर्स के समर्थकों के वोट के लालच में ट्रूडो इन पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • इंडिया
  • Indian Gangsters in Canada: एक-दो नहीं, कनाडा में छिपे हैं सात 'खूंखार' गैंगस्टर्स, भारत के कहने के बाद भी क्यों एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.