Indian Coast Guard: भारत के समंदर में पकड़ा गया ईरानी जहाज, केरल के तट पर लगा रहा था चक्कर, जानें मामला
इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस जहाज को पहले रोका फिर हिरासत में ले लिया. मामले पर आईसीजी ने कहा कि जहाज को जांच के लिए कोच्चि लाया गया है.
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक तेज समुद्री-हवा समन्वित अभियान में केरल तट के पश्चिम में अरब सागर में ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज को रोका और हिरासत में लिया.”
इंडियन कोस्ट गार्ड ने आगे कहा, “इस जहाज में ईरान के अनुबंध के आधार पर कार्यरत 6 भारतीय चालक भी मौजूद थे. चालक दल ने नाविक पर शोषण और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
बयान में कहा गया, “इन आरोपों की जांच के लिए जहाज को कोच्चि लाया गया है. समुद्री सुरक्षा और कल्याण को कायम रखना आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
इससे पहले भारतीय तट रक्षक बल ने हाल ही में समुद्र के बीच फंसे 27 बांग्लादेशी मछुआरों की जान बचाई थी और इसके एक दिन बाद इन मछुआरों को बांग्लादेश के सुपुर्द कर दिया गया.
इंडिय कोस्ट गार्ड ने पहले तो इनकी नाव को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन जब नाव ठीक नहीं हुई तो इन सभी मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया. इस पर कोलकाता स्थित आईसीजी के अधिकारी ने कहा था कि तट रक्षक बल का आदर्श वाक्य वयम् रक्षाम यानि हम रक्षा करते हैं, जिसे हमने साबित किया है.
दरअसल, पिछले गुरुवार को रात करीब 11.30 बजे भारतीय तटरक्षक जहाज अमोघ ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर गश्त के दौरान एक बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नाव को भारतीय जल सीमा में देखा.
आईसीजी जहाज ने जांच के लिए बोर्डिंग टीम को भेजा तो पता चला कि नाव का पिछले दो दिनों से स्टीयरिंग गियर खराब है और तब से वह भटक ही रही थी. इसी वजह से भटकते-भटकते नाव भारतीय जल सीमा में आ गई.