आजादी की जश्न में डूबा देश, भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना मना रहा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, देखें Photos
देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस खास मौके को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तौर पर मनाया जा रहा है. आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना भी जोश में हैं पूरे उत्साह के साथ आज का दिन मना रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर भारतीय वायु सेना देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके अलावा उन्होंने आजादी के रंग में रंगी अलग-अलग तस्वीरों को भी ट्वीट किया है.
इन तस्वीरों में भारतीय वायु सेना के जवान देश की अलग-अलग जगहों पर आजादी का उत्सव मनाते और तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं.
सिक्किम में 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए ITBP के जवान.
आजादी के 75 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के जवानों ने राष्ट्रगान गाया