गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का दम
यह मौका सिर्फ एक अभ्यास का नहीं था, बल्कि लोगों के लिए भारतीय वायुसेना की ताकत को नजदीक से देखने का भी ऐतिहासिक अवसर था. सुबह से ही शाहजहांपुर, बदायूं, हरदोई, बरेली और फर्रुखाबाद जैसे आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. देश की ताकत को आंखों से देखने का ऐसा जोश था कि लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाए और कह कि अब पाकिस्तान को राफेल की गूंज सुनाई दे रही होगी.
एक स्थानीय किसान रामकुमार ने कहा, “आज हमें भरोसा हो गया कि अगर पाकिस्तान या कोई और देश हमारी तरफ आंख उठाएगा तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे.”
उल्लेखनीय कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे न केवल यातायात के लिए बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी बेहद अहम परियोजना है. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किलोमीटर लंबा होगा और इसके बीच में जलालाबाद में बनाई गई हवाई पट्टी पर युद्ध के समय लड़ाकू विमान भी उतर और उड़ान भर सकते हैं.
इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और प्रशासन की ओर से यातायात, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के विशेष प्रबंध किए गए थे. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज भारत की सेना और सरकार ने जो भरोसा दिलाया है, वह अटूट है.
इस पूरे आयोजन से यह संदेश साफ गया कि भारत अब न सिर्फ विकास की रफ्तार पर है, बल्कि अपनी सैन्य ताकत को भी जनता के सामने खुलकर दिखा रहा है. यह आयोजन आने वाले समय में देशवासियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाला साबित होगा.