Weather News: तेज गरज के साथ होगी बारिश और गिरेगी बिजली, हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
बिहार और झारखंड के कुछ स्थानों पर 15 और 16 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 21 फरवरी के दौरान गरज के साथ तेज बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है. कुछ जगहों पर बर्फबारी के आसार भी हैं.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद औ हिमाचल प्रदेश में 18 फरवरी को कुछ स्थानों भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में 15 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में 19 फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 18 और 19 फरवरी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज गरज के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि लोग और पशु बाहर बिजली गिरने से प्रभावित हो सकते हैं.
मौसम विभाग की ओर से बिहार में भी अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों में बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.